Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari | लड़की को इंप्रेस करने वाली 100 शायरी
Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari | लड़की को इंप्रेस करने वाली 10 शायरी : चांदनी चांद से होती है सितारों से नहीं और मोहब्बत सिर्फ तुमसे है
Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari | लड़की को इंप्रेस करने वाली 10 शायरी : हेलो दोस्तों आज मैं आप सभी को लड़की को इंप्रेस करने वाली सबसे बेहतरीन शायरी लेकर के आया हूं अगर आप किसी से प्यार मोहब्बत करते होंगे तो आप उसे इस शायरी को भेज कर इंप्रेस कर सकते हैं।
अक्सर कहां जाता है की लड़कियों को शायरी बहुत ही पसंद आती है और वह शायरी सुनने के और पढ़ने के बहुत ही दीवानी होते हैं। अगर आप किसी भी लड़की को पटाना चाहते हैं या उसे इंप्रेस करना चाहते हैं तो आप शायरी के साथ-साथ शायरी वाली फोटो भी उसे लड़की के पास जरूर भेजें हो सकता है वह लड़की आपसे प्यार करने लगेगी और वह आपसे इंप्रेस हो जाएगी।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम यह भी जानेंगे की लड़की को इंप्रेस कैसे किया जाता है लड़की के वह कौन से तरीके होते हैं जिससे आप लड़कियों को इंप्रेस कर सकते हैं। हम साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि वह कौन सी ऐसी चीज होती है कौन से गिफ्ट होती है जिससे लड़कियों को देने के बाद वह आपसे प्यार ज्यादा करने लगती है और वह आपसे इंप्रेस हो जाती है।
तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम लड़की को इंप्रेस करने वाली शायरी पढ़ते हैं उसके बाद हम कुछ तरीके जानेंगे कि वह कौन से ऐसे तरीके हैं। जिसकी मदद से आप लड़की को जल्दी इंप्रेस कर पाए।
Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari
लड़की को इंप्रेस करने वाली 10 शायरी
- चांदनी चांद से होती है
सितारों से नहीं
और मोहब्बत सिर्फ तुमसे है
हजारों से नहीं। - फूल है गुलाब का मेरी जान
इसे तोड़ मत देना
और प्यार करते हैं तुमसे
हमें छोड़ मत देना - दिल की धड़कन बन कर
दिल में रहोगे तुम
जब तक सांस है मेरी
साथ रहोगे तुम। - कभी सुबह याद आती हो
तो कभी शाम को याद आते हो
कभी-कभी इतना याद आते हो
कि आईना हम देखते हैं
और नजर तुम आते हो। - दिल करता है
चुरा लूं तुम्हें तकदीर से
क्योंकि दिल नहीं भरता
तुम्हारी तस्वीर से। - दिन हुआ है तो रात भी होगी
हो मत उदास कभी बात भी होगी
इतने प्यार से हमने मोहब्बत की है
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी। - मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं। - तुझे कुछ इस तरह सजाएंगे
चाँद नहीं अपनी कायनात बनाएंगे
तोड़ना-टूटना, ये दिल की अदा है
तुझे तो हम अपनी रूह मे समाएंगे..! - न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे। - हजारों चेहरों में
एक तुम ही दिल को अच्छे लगे।
वरना ना तो चाहत की कमी थी
और ना ही चाहने वालो की।
लड़की को इंप्रेस करने वाली शायरी
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है..!!
मोहब्बत की कसम
तुम पर बहुत मरते हैं हम
हर समय खुश रखेंगे तुम्हे
हमने खाई हैं ये कसम
जब ख़ामोश निगाहों से बात होती है,
इसी से तो प्यार की शुरुआत होती है,
आपकी यादों में खोए रहते हैं हम दिन भर,
ना जाने कब दिन और कब रात होती है।
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
बसा लें नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें..!
Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari
चाहत का दामन कभी ना छूटे,
आप हमसे हम आपसे कभी ना रूठे,
इस कदर निभाये अपने प्यार को हम,
धड़कने खामोश हो जायें पर,
ये रिश्ता कभी ना टूटे..!!
खुदा करे कि एक ऐसा दिन आ जाए,
हम तुम्हारी बाहों में खो जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो,
और समय वही सो जाए।
छुपा लूंगा तुझे इसतरह से बाहों में,
हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे,
हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह,
कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे..
Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari
Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari 2 Line
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।
जानते हो मोहब्बत क्या है ?
“किसी की ख़ुशी को हर दुआ में मांगना”
कुछ खटकता तो है पहलू में मेरे रह रह कर,
अब ख़ुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा.
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।
तेरे खामोश लबो पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस… यही आवाज़ आती है।
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है…
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही.
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
लड़की को इंप्रेस करने वाली 100 शायरी
इश्क का कोई रंग नहीं फिर भी वो रंगीन है,
मोहब्बत का कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन है।
जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर,
तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा!!
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।
Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए
जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये
तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए
ये माना कि बड़े ही बदनाम है हम,
कर जाते है शरारत क्योंकि इंसान है हम,
लगाया ना करिए हमारी बातों को दिल से
आपको तो पता है कितने नादान है हम.
Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari
बारिश की बूंदे हमें भिगोने लगी हैं,
दिल में यादों का हार पिरोने लगी हैं,
सताती है हर पल तुम्हारी ही कमी,
तुम्हारे दिल की धड़कन अब हमें महसूस होने लगी हैं
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम
अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत क सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं.
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
Ladki Ko Impress Karne Wali Hindi Shayari
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी..!!
खामोश मोहब्बत की एहसास है वो,
मेरे ख्वाहिश मेरे जज्बात हैं वो,
अक्सर ये ख्याल आता है दिल में,
मेरी पहली खोज और आखरी तलाश है वो।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!
फ़िक्र तो होगी न पागल तुम मोहब्बत
बनते बनते जान जो बन गई हो।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं।
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
तुम साथ रहो तो
हर मंजिल पूरी लगती है,
तुम्हारे बगैर अपनी ज़िन्दगी,
सोचूं भी तो अधूरी लगती है!
Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari Video
अगर आप लड़की को इंप्रेस करने वाली शायरी वीडियो भेजना चाहते हैं तो आज मैं आप सभी को सबसे बेहतरीन अच्छा शायरी वीडियो देने वाला हूं अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के पास या जिससे आप इंप्रेस करना चाहते हैं उसके पास भेज देंगे वह लड़की आपसे इंप्रेस हो जाएगी।
दोस्तों नीचे एक यूट्यूब वीडियो का लिंक दिया गया है आप इस वीडियो को उसे लड़की के पास जरूर भेजें जिससे आप इंप्रेस करना चाहते हैं इस वीडियो को देखकर वह आपसे प्यार करने लगेगी और वह आपको पसंद करने लगेगी।
यह पोस्ट भी पढ़े –
Ladki Ko Kaise Pataye – लड़कियां कैसे पटाए आसान तरीका
Ladki Ko Impress Kaise Kare WhatsAppPer | लड़की को इंप्रेस कैसे करें
Chalu Ladkiyon KE WhatsAppNumber | चालू लड़कियों के नंबर
Conclusion: Ladki Ko Impress Karne Wali Shayar
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए जानकारी के अनुसार आप लड़की को पटाने वाली शायरी आप आसानी से पढ़ लीजिएगा और आप जिस भी प्यार मोहब्बत करते होंगे आप उसके पास ही शायरी को जरूर भेजिएगा।
हम अपनी वेबसाइट पर हर प्रकार की जानकारी लेकर के आते रहते हैं। ऐसे ही जानकारी पाते रहने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करते रहें और अपना प्यार बनाते रहे धन्यवाद।