AppsHow To

Resume Kaise Banaye | 2 मिनट में Resume बनाये PDF में

Resume Kaise Banaye | 2 मिनट में Resume बनाये PDF में : 1. Resume बनाने के लिए आपको गूगल के प्ले स्टोर पर जाना है और Resume PDF Maker

5/5 - (1 vote)

Resume Kaise Banaye | 2 मिनट में Resume बनाये PDF में : अगर आप एक रिज्यूम बनाना चाहते हैं पीडीएफ में. तैयार करना चाहते हैं. तो आज मैं आप सभी को इस आर्टिकल में बताने वाला हूं कि आप किस तरह से अपने मोबाइल फोन से ही 2 मिनट के अंदर रिज्यूम बना सकते हैं. रिज्यूम की जरूरत हमें कभी भी पढ़ सकती है. जैसे की कोई सरकारी काम हो या कहीं किसी व्यक्ति के पास भेजना हो रिज्यूम यानी कि एक आपकी बायोडाटा कि तरह होता है. रिज्यूम आपकी नाम उम्र जन्म तिथि के साथ-साथ आप कितने पढ़े लिखे हो सब कुछ आपको रिज्यूम में बताना पड़ता है. क्योंकि रिज्यूम में आपको सब कुछ दिया जाता है.

Resume Kaise Banaye | 5 मिनट में Resume बनाये PDF में

Resume Kaise Banaye PDF में बनाने के लिए आपको अपने नाम की एक ईमेल आईडी की और मोबाइल नंबर डेट ऑफ़ बर्थ आपको सब कुछ पता होना चाहिए तभी आप रिज्यूम बना सकते हैं. क्योंकि रिज्यूम बनाने में आपको इन सब दस्तावेजों की जरूरत होती है. तभी आप रिज्यूम को अच्छे से बना पाएंगे.

आज मैं आप सभी को इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कि आप किस तरह से अपने मोबाइल फोन से ही Resume बना सकते हैं. और कैसे पीडीएफ फाइल में सेव करके अपने मोबाइल फोन में रख सकते हैं. इसलिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े और समझने की कोशिश करें.

Resume Kaise Banaye

1. Resume बनाने के लिए आपको गूगल के प्ले स्टोर पर जाना है और Resume PDF Maker लिखकर सर्च कर देना है. सर्च करते ही सबसे पहले नंबर पर आपको एप्लीकेशन दिख जाएगा. उसे अपने फोन में इंस्टॉल करें.

Resume Kaise Banaye | 5 मिनट में Resume बनाये PDF में

2. ऐप ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले नंबर पर एक प्रोजेक्ट तैयार करना पड़ेगा आप अपनी प्रोजेक्ट का नाम रखें और नेक्स्ट करें.

3. अब आपके सामने एक फॉर्म की तरह खुल जाएगा अब आपको उसे फॉर्म में सबसे पहले अपना नाम Gmail ID, कांटेक्ट नंबर, मेल हो या फीमेल सेलेक्ट करना है और सिटी, ऐड्रेस, State, Pincode आपको अपना सारा डिटेल्स भर देना है.

4. रिज्यूम तैयार करने के लिए आपको एक फोटो को भी आवश्यकता पड़ती है. आपको उसे फोटो को सेलेक्ट करना है. जो की अच्छा हो और फ्रेश हो फोटो सेलेक्ट करने के बाद Signature करें और नेक्स्ट करें.

5. सब डिटेल्स फुल करने के बाद आपको नेक्स्ट ऑप्शन में आपको रिज्यूम का हेडिंग देना है आपको जो भी हेडिंग देना है आप दे सकते हैं.

6. नेक्स्ट करने के बाद अब आपको एजुकेशन क्वालीफिकेशन भरना हुआ कि आप कितने पढ़े लिखे हो.

7. अब आपको अपना एजुकेशन सेलेक्ट करना है कि किस क्लास में हो और कितना पर्सेंट लाए हो आपको जितना पर्सेंट होगा जिस सब्जेक्ट में आपको सेलेक्ट करें.

8. अब नेक्स्ट करें नेक्स्ट करने के बाद आप वर्क एक्सपीरियंस भी लिख सकते हैं कि आप क्या काम करने में एक्सपीरियंस हो उसके बाद नेक्स्ट करने के बाद आपको पीडीएफ बनाकर रेडी हो जाएगा.

9. उसके बाद आप रिज्यूम को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल में रख सकते हैं. इसी तरीके से आप अपने मोबाइल फोन से Resume को PDF में बना सकते हैं.

Resume Kaise Banaye PDF

1. Resume को PDF में बनाने के लिए गूगल के प्ले स्टोर से Resume PDF Maker App डाउनलोड करें और अपने फोन में इंस्टॉल करें.

2. ऐप ओपन होने के बाद फर्स्ट नंबर पर आपको एक प्रोजेक्ट तैयार करना है और Project का नाम रखना है.

3. रिज्यूम बनाने के लिए आपको नेक्स्ट करना है उसके बाद आपको नाम ईमेल आईडी कांटेक्ट नंबर सिटी पिन कोड स्टेट डेट ऑफ बर्थ सारा डिटेल्स भरने का ऑप्शन दिया जाएगा सारा डिटेल्स भर देना है.

4. अब आपको नीचे फोटो सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा रिज्यूम बनाने के लिए फोटो की जरूरत होती है इसलिए फोटो सेलेक्ट करें और सिग्नेचर करें.

5. सिग्नेचर करने के बाद अब आपको नेक्स्ट वाले बटन पर फिर से क्लिक करना है उसके बाद आपको एजुकेशन क्वालिफिकेशन का ऑप्शन आएगा.

6. आप कितनी पढ़े लिखे हो आपको नेक्स्ट फॉर्म में अपना एजुकेशन भर देना है और फिर से नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

7. फिर से नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका वर्क एक्सपीरियंस पूछा जाएगा कि आप क्या करने में एक्सपीरियंस हो आपको जो भी आता है भरकर नेक्स्ट कर देना है.

8. अब आपको रिज्यूम पीडीएफ डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा और आपका रिज्यूम बनाकर रेडी हो जाएगा आप रिज्यूम को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं.

9. रिज्यूम को पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए थ्री डॉट्स पर क्लिक करें और प्रिंट पर क्लिक करने के बाद आपको पीडीएफ डाउनलोड का ऑप्शन दिख जाएगा उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

रिज्यूम कैसे बनाएं पीडीएफ में

रिज्यूम कैसे बनाएं पीडीएफ में मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाएं मोबाइल फोन से रिज्यूम कैसे बनाएं यह सभी का प्रश्न आप सभी कोई आर्टिकल में दिया गया है कि आप किस तरह से अपने मोबाइल फोन से रिज्यूम को पीडीएफ में बना सकते हैं. और उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.

आप सभी को पता है कि रिज्यूम की जरूरत कहीं भी बायोडाटा भेजने के लिए की जाती है. रिज्यूम हमारा एक तरह से पूरा बायोडाटा रहता है. नाम फोन नंबर ईमेल आईडी पूरा पता पूरा एजुकेशन सब कुछ रिज्यूम तैयार रहता है. इसलिए अगर कोई भी व्यक्ति आपसे रिजु मांगता है. तो आप एक अच्छा Resume बना करके उसके पास भेज सकते हैं.

Resume को पीडीएफ में बनाने के लिए आप सभी को गूगल के प्ले स्टोर से Resume PDF Maker ऐप डाउनलोड कर आप इस एप्लीकेशन की मदद से रिज्यूम को पीडीएफ में बना सकते हैं. और डाउनलोड कर सकते हैं. रिज्यूम कैसे बनाना है इसके बारे में आप सभी को जानकारी इस आर्टिकल में पूरी तरह से दिया गया है इसलिए ध्यान से पढ़ें.

निष्कर्ष: Resume Kaise Banaye

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आप सभी को इस आर्टिकल में पता चल गया होगा कि आप किस तरह Resume Kaise Banaye या Resume Kaise Banaye PDF में या रिज्यूम कैसे बनाएं पीडीएफ में, Simple Resume Kaise Banaye आप सभी बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन से रिज्यूम को तैयार कर सकते हैं.

दोस्तों हम अपनी वेबसाइट पर हर प्रकार की जानकारी लेकर के आते रहते हैं. और सही जानकारी देते हैं ऐसे ही जानकारी पाते रहने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करते रहें. और अपना प्यार बनते रहें धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
x